Search
Close this search box.

बुलंदशहर: बारिश में गिरे तीन मकान, मां-बेटे समेत पांच लोग घायल

अहार क्षेत्र के गांव शिकोई में मूसलाधार बारिश से तीन मकान गिर गए। मकानों के मलबे में दबकर मां-बेटे समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।एसडीएम, सीओ,तहसीलदार अनूपशहर ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गयी है। बारिश से कहीं मकान तो कहीं दीवार गिर गयी है, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए है। गांव शिकोई में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे तेजवीर सिंह का मकान भर भराकर गिर गया, जिसके मलबे में उसकी पत्नी रजनी व उसका पुत्र दीपक दब गए। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों को मलबे से बाहर निकालकर कर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में दीपक व रजनी को अस्पताल भेज दिया, जहां से दोनों को जिला अस्तपाल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, बीती रात सुमित कुमार का मकान भी पूरी तरह गिर गया, जिसके मलबे में उसकी चार वर्षीय पुत्री यशोदा गंभीर रूप से घायल हो गयी, सुमित को भी चोट आयी है। गांव के दूसरे छोर पर स्थित लाल सिंह के मकान का आधा हिस्सा गिर गया और आधा हिस्सा गिरने की कगार पर है, मकान के मलबे में दबकर उसकी पत्नी दया गंभीर रूप से घायल हो गयी है। मकान गिरने की सूचना पर एसडीएम प्रियंका गोयल, सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी व तहसीलदार बालेंदु भूषण ने मौके पर पहुंचकर घटना का जयजा लिया।

वर्जन

मकान गिरने की सूचना पर मौके पर जाकर जांच की गई। घायलों का उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवारों को प्रशासन की तरफ से पूरी मदद दिलाई जाएगी।

– प्रियंका गोयल, एसडीएम अनूपशहर

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts