खतौली में 40 बीघा भूमि पर विकसित अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर, प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र खतौली में 21 अप्रैल 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 बीघा भूमि पर हो रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के आदेश पर की गई। खसरा संख्या 243, 265/2, 247, 190, 191, और 273 पर बिना प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। पूर्व में प्राधिकरण द्वारा इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे और चालानी कार्यवाही के बाद ध्वस्तीकरण आदेश भी जारी किए गए थे, लेकिन भू-स्वामियों द्वारा निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने पुलिस बल की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य टीम के सदस्यों के साथ मिलकर तीनों स्थलों पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts