मेरठ, उत्तर प्रदेश में एक गंभीर हादसा हुआ, जहां शनिवार रात भारी बारिश के कारण एक तीन मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, और पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के समय मकान में कुल 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से 12 को मलबे से निकाला जा चुका है। तीन लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है, और राहत कार्य तेजी से जारी है।घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया, और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) तथा स्थानीय पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मेरठ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं