मुजफ्फरनगर के चर्चित व्यापारी और गुड़ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल एक गंभीर कानूनी विवाद में उलझ गए हैं। शहर के व्यापारी अनुकूल कुच्छल ने संजय मित्तल, तनु शर्मा सहित अन्य के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में एक आपराधिक याचिका दायर की है। इस याचिका में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जबरन विवाह और करोड़ों की ठगी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। याचिकाकर्ता अनुकूल कुच्छल, जो कि नयी मंडी क्षेत्र में स्थित तरंग संगीत केंद्र के संस्थापक स्व. अनिल विक्षित के पुत्र हैं, ने आरोप लगाया कि संजय मित्तल ने उन्हें एक लड़की तनु शर्मा से विवाह कराने के नाम पर झांसे में लिया। कुच्छल का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि युवती किन्नर है और मानसिक दबाव बनाकर विवाह के लिए मजबूर किया गया।शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई तो उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। इसके बाद उन पर ब्लैकमेलिंग का दबाव बनाया गया और 25 लाख रुपये की मांग की गई। रकम न देने पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। याचिका में यह भी उल्लेख है कि पूरा मामला सुनियोजित तरीके से रचा गया और संजय मित्तल की इसमें मुख्य भूमिका थी। कोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए थाना नयी मंडी पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद संजय मित्तल, उनके ड्राइवर हरिशंकर शर्मा, मधु शर्मा, कोमल शर्मा, लवी शर्मा, गणेश कश्यप, ओमकार कश्यप सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 323, 406, 420, 504, 506, 342 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं, व्यापारी नेता संजय मित्तल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि तनु शर्मा, उनके ड्राइवर की बेटी है और विवाह के बाद उत्पन्न विवाद को उन्होंने सामाजिक स्तर पर सुलझाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अदालत में याचिका दाखिल कर आरोपों को खारिज कराने की कानूनी कार्यवाही करेंगे। उनके अनुसार, यह पूरा मामला उन्हें बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश है।
