मुजफ्फरनगर में जमीन और संपत्ति खरीदना अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। जिला प्रशासन ने 26 मई 2025 से नई सर्किल रेट लागू कर दी हैं, जिनमें 10 से 25 प्रतिशत और कुछ क्षेत्रों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। यह दरें सदर तहसील सहित जिले की सभी तहसीलों में प्रभावी हो चुकी हैं। शहर के प्रमुख इलाकों में शिव चौक अभी भी सबसे महंगा क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा निर्माण लागत में भी बदलाव किया गया है। अब आरसीसी और मार्बल से बने भवनों की अधिभारित दर 15 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है।अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्किल रेट निर्धारण के लिए दो माह तक विशेष अभ्यास चलाया गया, जिसमें कुल 37 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। सभी आपत्तियों का विधिवत निस्तारण कर लिया गया है। साथ ही प्राप्त सुझावों को भी समीक्षा बैठक में शामिल कर नई दरें तय की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संशोधित सर्किल रेट की सूची सभी तहसीलों, सार्वजनिक स्थलों और जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, ताकि आमजन को जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।

















