भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर।फाईनेन्स पर लिए गए वाहनो के चोरी होने की झूठी रिपोर्ट लिखाकर, वाहन के चेसिस व इन्जन नम्बर को परिवर्तित कर वाहन बेचने वाले गिरफ्तार। रतनपुरी पुलिस द्वारा फाईनेन्स पर लिए गए वाहन के चोरी होने की झूठी रिपोर्ट लिखाकर, वाहन के चेसिस व इन्जन नम्बर को परिवर्तित कर वाहन बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिन के कब्जे से पुलिस ने एक आयशर कैन्टर भी किया बरामद। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में ओर क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष रतनपुरी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा, फाईनेन्स पर लिए गए वाहन के चोरी होने की झूठी रिपोर्ट लिखाकर वाहन के चेसिस व इन्जन नम्बर को परिवर्तित कर वाहन बेचने वाले 3 अभियुक्तगण को इंचौडा मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 आयशर कैन्टर नम्बर एआर 06 सी 0121 बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही पुलिस ने इस पूरी घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया, रतनपुरी पुलिस चौकी कल्याणपुर पर चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि इन्चौडा मोड पर तीन व्यक्ति खडे है जो कि फाईनेन्स पर वाहन निकालकर उस वाहन की चोरी की झूठी सूचना दर्ज करा उस वाहन का इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर अन्य राज्य में पंजीकृत कराकर बेच देते हैं। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को इंचौडा मोड से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया तथा आयशर कैन्टर का नम्बर ई-चालान ऐप से चैक किया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर चैसिस नम्बर से मेल खा रहा है परन्तु इन्जन नम्बर से मेल नही खा रहा है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी से सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 77/2024 धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।