ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर के नामांकन सें क्या मंत्री संजीव बालियान का बिगड़ा सकता है खेल।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। लोकसभा 2024 के चुनाव का डंका बज चूका है और मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के साथ सीटों पर पहले ही चरण में मतदान होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं तो वही आज सभी पार्टी प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दर्ज कराया इस दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर ने भी नामांकन कराया। उन्होंने कहा कि वह सभी प्रत्याशियों के पास जाकर उनसे चुनाव में बैठ जाने की अपील करते हुए उन सभी प्रत्याशियों से आशीर्वाद लूंगा क्योंकि सभी को पता है तब समाज का वोट मेरे साथ है और हम जीतेंगे। राष्ट्रवादी जल लोक पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर में भारतीय जनता पार्टी पर ठाकुर समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में समाज की एंट्री की है और उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है जिसकी वजह से समाज में खास रोष है और जिसका उन्हें चुनाव में खूब लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत रहा हूं और पिछड़ों दलितों को साथ लेकर चलूंगा। ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर के नामांकन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्योंकि क्षत्रिय समाज जहां भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटर है तो वहीं मंत्री संजीव बालियान से खासा नाराज दिखाई देता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts