पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में कैंडल मार्च

मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए लोग सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताए और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मनीष चौधरी ने कहा कि कश्मीर घाटी में निर्दोष और निहत्थे लोगों पर किए गए हमले को मानवता के खिलाफ बताते हुए आतंकियों को सख्त सबक सिखाने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक फैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता, और कश्मीर के मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।

साथ ही संजीव सहरावत ने हमले को कायराना बताते हुए सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। अंकित जावला ने कहा कि देश की जनता और किसान सरकार और सेना के साथ हैं और कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने के लिए किसी भी संघर्ष के लिए तैयार हैं। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts