Search
Close this search box.

जंगल की आग से कार जली

नगर के टाटिक में गैराज में पार्क थी कारअल्मोड़ा। नगर के नजदीक टाटिक के पास जंगल में बीते शनिवार आग लग गई। देर रात जंगल की आग आबादी के नजदीक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक देहरादून निवासी इमरान मंसूरी अपनी कार से टाटिक में रहने वाली अपनी बहन के घर आया।उसने घर के नजदीक गैराज में कार पार्क की। देर रात जंगल की आग गैराज तक पहुंच गई और कार जल गई। रविवार सुबह जब वह अपनी कार के पास पहुंचा तो कार का सिर्फ ढांचा नजर आया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस में दी। उसके मुताबिक कार में रखे जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। वहीं, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने कहा मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts