Search
Close this search box.

बड़ौत-बिजरौल रोड पर सड़क पर पड़े पत्थरों से भिड़ी कार, तीन घायल

बड़ौत-बिजरौल रोड पर एक बार फिर से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हादसे का सबब बना। मार्ग पर पड़े बड़े पत्थर से एक कार भिड़ गई। कार में सवार तीन युवक इस हादसे में घायल हो गए, जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इनमे से बड़ौत का बिनौली रोड तो पहले से ब्लॉक किया जा चुका है, जिस कारण रूट बड़ौत-बिजरौल रोड की ओर डायवर्ट है। इस रूट पर भी ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है, लेकिन कछुआ गति से। इसके अलावा पूरे मार्ग की हालत इतनी अधिक खस्ता कर दी गई है कि आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऊपर से बड़े बड़े पत्थर भी मार्ग पर डाले गए हैं, जिनसे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की देर शाम भी इस मार्ग पर एक कार बड़े पत्थर से जा भिड़ी। कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि 3 युवक भी घायल हो गए। ये दोनों बिजरौल की तरफ से बड़ौत आ रहे थे। अभी 3 दिन पहले ही दो बाइक सवार भी इसी पत्थर से टकराकर घायल हो गए थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts