वराड़ा बस स्टैंड पर कार सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, दो घायल; एक की हालत गंभीर

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र स्थित वराड़ा बस स्टैंड पर रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक कार को रोककर उसमें सवार लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरलूट थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह के अनुसार, मंडवारिया निवासी कल्पेश जैन, गिरीश जैन और मनीषा बेन रविवार रात बरलूट की एक होटल में भोजन करने के बाद कार से मंडवारिया लौट रहे थे। रास्ते में बावली तिराहे के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन आशंका के चलते चालक ने कार को तेजी से मोड़ते हुए वराड़ा की ओर बढ़ा दी।

वराड़ा बस स्टैंड पर पहुंचते ही हमलावरों ने कार को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कल्पेश जैन और गिरीश जैन घायल हो गए, जबकि मनीषा बेन को कोई गंभीर चोट नहीं आई। आरोपियों ने कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

कल्पेश जैन की हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, हालांकि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts