मुजफ्फरनगर : इंटर के विद्यार्थियों के लिए हुआ करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर श्रीराम कॉलेज में पीआर पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों ने करियर निर्माण की जानकारी प्राप्त कीकॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पीआर पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान का भ्रमण किया और करियर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों प्रवीण जायसवाल, आंचल, डॉ. सौरभ मित्तल (डीन, मैनेजमेंट ब्लॉक), अजय चौहान (सीआरसी विभाग), रविकांत शर्मा (मैनेजर, पब्लिक रिलेशन) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

करियर काउंसलर डॉ. सुचित्रा त्यागी (डीन, एकेडमिक्स) ने विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उपलब्ध तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट और रोजगारपरक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उच्च शिक्षा से रोजगार के अवसर कैसे बढ़ सकते हैं।सीआरसी हेड अजय चौहान ने बताया कि करियर काउंसलिंग की यह प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है। पहले चरण में विशेषज्ञ स्कूलों में जाकर छात्रों को विभिन्न कोर्सेज की जानकारी देते हैं और फिर कॉलेज भ्रमण के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है। उन्होंने इस अभियान को रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि 12वीं के बाद छात्रों में करियर को लेकर काफी भ्रम रहता है, जिसे दूर करने के लिए हर साल इस तरह के करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, पीआर पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts