भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शामली । थानाभवन में धर्म परिवर्तन के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज, RSS कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता अश्वनी त्यागी ने एक युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। अश्वनी का दावा है कि वह नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे थे, तभी रमन नाम का युवक वहां पहुंचा और ईसाई धर्म का प्रचार करने लगा। आरोप है कि रमन ने उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के बदले में प्लॉट, पैसे, और घरेलू सामान देने का लालच दिया, और अन्य लोगों का धर्म परिवर्तन कराने पर कमीशन देने की भी बात कही।
अश्वनी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।