भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कोलकाता की अदालत ने तलाक के एक लंबे विवाद के बाद फैसला सुनाते हुए शमी को अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां को 3 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने यह राशि “समझौता मुआवजा” के रूप में निर्धारित की है।
अगर मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जाती है। शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से केंद्रीय अनुबंध के तहत सालाना सैलरी मिलती है। इसके अलावा वे आईपीएल में भी खेलते हैं, जहां उनकी फीस करोड़ों में होती है। ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेशों से भी उनकी आमदनी होती है।
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के रिश्तों में 2018 से ही दरार आ गई थी, जब हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हुई, जो अब जाकर इस आदेश के साथ खत्म होती नजर आ रही है।