बंगाल में BJP सांसद पर हमले का मामला गरमाया

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले का मामला अब संसद तक पहुंच गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। सचिवालय ने गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह तीन दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल सरकार से इस हमले से जुड़ा तथ्यात्मक नोट मांगे

जानकारी के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब सांसद खगेन मुर्मू अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बीजेपी ने इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी बताया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। लोकसभा सचिवालय की पहल के बाद अब केंद्र सरकार इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर सकती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts