शाहपुर: क्षेत्र की नामी शिक्षा संस्था सेंट चावरा स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। फादर जार्ज ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।मंसूरपुर रोड पर स्थित सेंट चावरा स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ गौरव सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि महेन्द्र यादव तहसीलदार बुढ़ाना ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने खर्चों में चाहे कही भी कटौती कर लेना किन्तु बच्चों को अच्छे स्कूल में अच्छी से अच्छी शिक्षा जरूर दिलाना । शिक्षित बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं।उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा हथियार कलम होता है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े परमाणु बम को छोड़ने से पहले इसी कलम से अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर की जरूरत होती है।अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती ने कहा कि जिस तरह से छोटे छोटे पौधों को खाद पानी देकर बड़ा किया जाता है ठीक उसी प्रकार छोटे बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देकर शिक्षित बनाया जाता है जो बड़े होकर देश की सेवा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर करते है। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा करने का आह्वान किया। स्कूल के प्रबंधक फादर जार्ज ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमो की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल का 5 वा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है जो सहयोग क्षेत्र के लोग कर रहे है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वार्षिक रिपोर्ट पेश की। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा। इस दौरान , ड्रा मनीषा सैनी,अमन मित्तल,शशांक सिंघल,नंदकिशोर सैनी,सौरभ त्यागी,संदीप जैन लक्ष्य सिंघल आदि मौजूद रहे।