बड़ौत:गुरु गोविंद सिंह एवं साहिबजादों की जयंती मनाई

बड़ौत नगर में विश्व हिंदू महासंघ ने गुरुद्वारे में जाकर वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहीदी पर श्रद्धा सुमन समर्पित किये। विश्व हिंदू महासंघ जनपद बागपत के कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी ने जिला प्रभारी डॉक्टर दीपक गौतम, जिला अध्यक्ष रामकुमार शर्मा के साथ जाकर बड़ौत में गुरुद्वारे पर गुरु ग्रंथ साहिब पर मलयार्पणकर गुरु गोविंद सिंह एवं उनके पूरे परिवार की शहीदी पर श्रद्धा सुमन समर्पित किये। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सरदार मंजीत सिंह बेदी, सरदार वीर सिंह आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह को अपने धर्म रक्षा के लिए पूरे परिवार सहित प्राणों का उतसर्ग करना पड़ा। गुरु गोविंद सिंह के छोटे बच्चों ने भी जिनकी अवस्था मात्र 5 से 8 वर्ष की थी अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। परंतु धर्म से विमुक्ता स्वीकार नहीं की। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारीयो के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे। जिन्होंने अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किये तथा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के साथ जयकार की। इस मौके पर वैभव राजपूत, आकाश कंसल शौर्य, मुकेश बंसल, मंसाराम गर्ग, राजेंद्र प्रजापति, एडवोकेट अमित जैन, दीपक जैन, विपुल भारद्वाज, कमलकांत, यश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts