भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर।नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए इस कि मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मिनाक्षी स्वरूप और अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए और उन्हें अपने घरों पर ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।
यह अभियान भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत किया गया। इस अभियान का उद्देश्य 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को हर घर में फहराना है, जिससे जनता में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो सके।