भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पुरकाजी। नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा की गई व्यवस्था पूरे प्रदेश में कहीं नहीं दिखाई दी अशोक गिरी कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने एवं सुंदर व्यवस्था को बनाने के लिए नगर पंचायत के चैयरमेन जहीर फारुकी एडवोकेट को क्षेत्र के गांव भोजाहेडी के गण मान्य लोगों ने किया सम्मानित व्यवस्था को लेकर ब्लॉक के ग्रामीणों ने चेयरमेन जहीर फारूकी एडवोकेट को सम्मानित करते हुए की प्रशंसा मिली जानकारी के अनुसार गांव भोजाहेडी के ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारूकी के आवास पर पहुंचकर कावड़ यात्रा के दौरान की गई सुंदर व्यवस्था के लिए सम्मानित किया उन्होंने चेयरमेन का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अशोक गिरी मुकेश पाल उत्तम राणा मोहन धीमान आदि ग्रामीणों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का विशाल कावड़ मेला कस्बे से होकर निकलता है जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट द्वारा कस्बे के अंदर एवं बाईपास से लगभग 18 किलोमीटर की सुंदर ही नहीं अति सुंदर व्यवस्था की जाती है जिसके लिए अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट बधाई के पात्र हैं कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्ग पर कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा के लिए बनाया गया टावर खोया पाया केंद्र पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए स्नान की अलग से व्यवस्था पूरा कावड़ मार्ग आईपी कैमरा से लैस चप्पे छपे पर नजर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सफाई की सुंदर व्यवस्था के लिए हम सभी ग्रामीण वासी अध्यक्ष जहीर फारूकी के आभारी हैं|
कार्यक्रम को अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट ने संबोधित करते हुए अपनी ओर से आश्वासन दिया कि वह आने वाले वर्षों में इससे भी अच्छी व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे इसके लिए उन्होंने कस्बे वासियों एवं ग्रामीणों के द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया इसके अलावा सभी ग्रामीण ने कोतवाली पहुंचकर पर भारी निरीक्षक सुनील कसाना व एस एस आई इंतजार अहमद को कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने पर पटका पहनकर वस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर आर्यन पाल मोहन कश्यप अक्षय गोस्वामी सचिन धीमान शुभम सौरभ पाल अनुज चंचल गिरी कंवरपाल धीमान आशीष कन्हैया छोटू पाल विकास गिरी राज सैनी निशांतआजाद फरीदी सभासद अक्षय राठी आदिल फरीदी हाफिज मोहसिन आदि मौजूद रहे


















