प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे चंद्रशेखर आजाद.

बाँदा,आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद आयोजित अस्तित्व बचाओ-भाई चारा बनाओ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में बाँदा पहुंचे।कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे बाज़ी करते हुए भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बलबूते पूरे प्रदेश में राजनीतिक ताकत बढ़ाने का ऐलान करते है। पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मुद्दों पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि बहुजन, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो रहा है। उनके मस्जिद, मज़ारों, खानखाओ ,दरगाहों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आरक्षण, शिक्षा व रोजगार को खत्म किया जा रहा है। लोग आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, रिटायर्ड अफसरों और व्यापारियों से पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि उनकी भूमिका सामाजिक परिवर्तन में अहम होगी। मुस्लिम समाज कभी आरक्षण का विरोध नहीं करता। सरकार बुलडोजर की राजनीति कर अल्पसंख्यकों को डराने का काम कर रही है। कुर्मी समाज को मारा जा रहा है। अपनी ताकत को मजबूत करने का समय है।अपने हक और अधिकारों को पाने के लिए घरों से निकलना होगा। जनता चाहती है कि अब चुनाव बैलेट पेपर से हो। वोट की चोरी करके लोग सत्ता में बैठे हैं। किसानों को खाद की जगह लाठियां बरसाई जा रही है।आउटसोर्सिंग कर्मियों की सुनवाई नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश में आठ साल से सरकार खराब सड़को के गड्ढे नहीं भर सकी। जनता के मुद्दों से सरकार सिर्फ ध्यान भटका कर जुमले बाज़ी कर रही है। सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts