राकेश टिकैत पर हमले को लेकर चंद्रशेखर ने उठाए सवाल, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरनगर में आयोजित महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता के मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस घटना पर नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत जी के साथ जो व्यवहार हुआ—पगड़ी उतारना, सिर पर लाठी मारना—ये न केवल एक किसान नेता का अपमान है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और किसान आंदोलनों के सम्मान पर भी हमला है।”

चंद्रशेखर ने घटना की निंदा करते हुए सवाल उठाया, “हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और अपील करते हैं कि असहमति को लोकतांत्रिक मर्यादा और तौर-तरीकों से ही जताया जाए। पुलिस द्वारा टिकैत जी को सुरक्षित निकालना सराहनीय है, लेकिन सवाल ये है कि ऐसी नौबत आई ही क्यों?”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts