पूर्वांचल कालिदास नवयुग विकास समिति द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन

गाजियाबाद | आज पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति द्वारा आयोजित 14 वा विशाल छठ महोत्सव डबल टंकी छठ घाट पर मनाया जा रहा है । इस मौक़े पर व्रती मीना देवी ने बताया कि छठ महोत्सव में आज के दिन को खरना कहते है । खरना के बारे में हमे व्रती मीना देवी ने बताया की आज खरना के दिन से व्रती निर्जला उपवास रखते है और खरना के दिन व्रती सुबह आम के दतमं से मुह धोकर शाम को सूर्यास्त के बाद केले के पत्ते पर गुड की खीर , केला , डंटी वाला पान का पत्ता , फूल , तुलसी पत्ता और मुली का साग चढ़ाया जाता है जिसे नवेज़ कहा जाता है । उसके बाद नवेज के प्रश्द को चावल की रोटी के साथ ग्रहण किया जाता है । इस मौके पर वर्ति मीना देवी, पूनम सिंह, उषा पांडे, बिना गुप्ता, सीमा सिंह सभी उपस्थित थी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts