मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया गढ़ी नौआबाद व सिसौली स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण.

मुजफ्फरनगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी नौआबाद और सिसौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था, वैक्सीन कोल्ड चेन, औषधियों के रखरखाव और उपस्थिति पंजिका सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गढ़ी नौआबाद केंद्र पर वार्ड बॉय अनिल कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित मिला, जिस पर नाराजगी जताते हुए CMO ने उसका वेतन रोकने और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।डॉ. तेवतिया ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने तथा सभी कर्मचारियों को निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय से उपस्थित होकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने की हिदायत दी।CMO ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यशैली को और बेहतर बनाने का आग्रह भी किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts