मुजफ्फरनगर। जनसामान्य को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बघरा ब्लॉक के काज़ीखेड़ा एवं लालूखेड़ी तथा चरथावल ब्लॉक के बहेड़ी, दूधली, बिरालसी, बलवाखेड़ी और कुटेसरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेलों में आने वाले मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, जांच सुविधाओं और मरीजों की सुविधाओं को बारीकी से देखा। डॉ. तेवतिया ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उन्हें निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि इन मेलों का मुख्य उद्देश्य आमजन को समय पर स्वास्थ्य जांच, उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि गंभीर बीमारियों की पहचान प्रारंभिक स्तर पर ही हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ शालीन और संवेदनशील व्यवहार किया जाए, जिससे लोगों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़े।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मरीजों की स्थिति गंभीर हो, उन्हें बिना देरी किए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया जाए, ताकि समय रहते उनका समुचित इलाज हो सके।
उन्होंने जांच सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया।डॉ. सुनील तेवतिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन नियमित रूप से, पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मेलों के माध्यम से न केवल उपचार बल्कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जानी चाहिए, ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें इसी तरह समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला जनहित में एक प्रभावी पहल है और इसके सफल संचालन से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती हैं।















