मुजफ्फरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मेलों का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर वहां आयोजित मेलों की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरबालियान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोयला, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरालसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहजनी तगान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटबा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसौली शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मेलों में आने वाले मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी संचालन व्यवस्था, मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया, दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधाएं, चिकित्सकीय परामर्श की गुणवत्ता और लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों और प्रभारी चिकितसा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मेलों का मूल उद्देश्य आमजन को उनके नजदीक निःशुल्क और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस उद्देश्य की पूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और गंभीर रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर परामर्श, जांच और उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।निरीक्षण के दौरान मेलों में साफ–सफाई की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, मरीजों के बैठने की व्यवस्था तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपनाए जा रहे मानकों का भी मूल्यांकन किया गया। जहां–जहां कमियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशील और सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए।डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मेलों के माध्यम से आम लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इससे न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।इस अवसर पर संबंधित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मेलों को सफल बनाएं और जनसामान्य तक सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचाएं।
















