मुजफ्फरनगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जो मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, के अंतर्गत अब बालिकाओं को छह चरणों में अधिकतम ₹25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पहले इस योजना में ₹15,000 तक की सहायता दी जाती थी, जिसे 15 फरवरी 2024 के आदेशानुसार बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है।
योजना के तहत बालिकाओं को विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य मील के पत्थरों पर यह धनराशि प्रदान की जाएगी, जैसे जन्म पर ₹5000, प्रथम वर्ष के टीकाकरण के बाद ₹2000, कक्षा 1 में प्रवेश पर ₹3000, कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पर क्रमशः ₹3000 और ₹5000, और उच्च शिक्षा या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर ₹7000।
अब तक जनपद मुजफ्फरनगर में 27,808 बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बाल विवाह समाप्त करना, और बालिकाओं की शिक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। पात्र आवेदक योजना के लिए mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।