मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन से बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में किया गया, जिसमें राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, विधायक मिथलेश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व परिषदीय विद्यालयों की स्थिति दयनीय थी, लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से अब स्कूलों की तस्वीर बदल गई है। स्मार्ट क्लास, कंपोजिट विद्यालय, आईसीटी लैब और स्मार्ट सुविधाओं ने शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचाई दी है। डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खातों में ₹1200 स्थानांतरित किए गए हैं, जिससे अभिभावक बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री खरीद सकें।जिलाधिकारी ने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा देने में पूरी निष्ठा से योगदान दें। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षिकाओं को टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

















