Search
Close this search box.

बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया गया निरीक्षण

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भोपा का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष रीना देवी, सदस्य पिंकी रानी व संदीप कुमार बाल कल्याण समिति, द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भोपा का निरीक्षण किया गया। कुल 50 बालिकाए है। निरीक्षण के समय में 42 बालिका उपस्थित थी। प्रथम तल में 18 बैड है व नीचे 04 बैड है। सभी बैड की चादर साफ सुथरी थी। दोपहर के खाने में मूंग दाल, चावल, आलू बैंगन की सब्जी, सलाद व रोटी बनी हुयी थी। स्टॉफ में 06 सदस्य है। वार्डन सीमा चौधरी, साइंस टीचर दीपमाला तोमर, गणित टीचर रफत जहाँ, हिन्दी टीचर अलका रानी, कम्प्यूटर टीचर इमराना बानो, उर्दू टीचर साहिन प्रवीन, 02 रसोया सरेशो, रेनू व सन्देश वाहक अनुज कुमार उपस्थित मिले। अध्यन कक्ष क्लास रूम की बहुत सुंदर व्यवस्था की हुए थी। बालिकाओं को नये सत्र की किताबे भी वितरित की गयी। समिति द्वारा निर्देश दिये गये कि बलिकाओं को शुद्ध व ताजा भोजन दिया जाये और मौसम के अनुसार फल भी दिये जाये। रसोई की साफ सफाई व रखरखाव ठीक था।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts