बांदा। सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अब गांव गांव में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने जा रही है जिससे बच्चे वहां से अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सहयोग ले सकेंगे। महुआ विकास खंड के अंतर्गत 22 ग्राम पंचायतो का नाम शासन को खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से भेजा है जिसमें बच्चों को शिक्षण कार्य में मदद लेने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोला जा रहा है जिसकी लगभग लागत 1.30 लाख रुपए से निर्मित होगी जिसमें जो 22 गांवों के नाम भेजें गए हैं उनमें अधरोरी,अजीतपरा,नऊहाई, रीगा,दुर्गापुर,मकरी, मंगोरा, मोतियारी, मनीपुर सहित 22 गांवों का नाम खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया महुआ ने भेजा है। और यह भी बताया कि इनमें से केवल 8 ग्राम पंचायतो का ही चयन की जाना है जो कि हार हालत में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अब गांवों के बच्चों के लिए ये खुशी की बात है और बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं कि अब हमारे भी पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी को खोला जा रहा है।
