मुजफ्फरनगर में स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर में बच्चों का उत्साहवर्धन

मुजफ्फरनगर में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह शिविर 20 मई से 24 मई 2025 तक वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ व प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का नेतृत्व गाइड संचालिका रिहाना सुल्तान और स्काउट संचालक संजय कुमार गुप्ता कर रहे हैं। शिविर में कुल 47 प्रतिभागी, जिनमें 17 स्काउट और 30 गाइड शामिल हैं, सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। द्वितीय दिवस पर टैस्ट कार्ड के अनुसार विभिन्न परीक्षाएं सम्पन्न कराई गईं।इस अवसर पर पहुंचे समाजसेवी मनीष चौधरी ने स्काउट और गाइड संस्था की कार्यप्रणाली की सराहना की और बच्चों से संवाद करते हुए उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह संगठन युवाओं में राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा की भावना को जागृत कर रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। शिविर में सहा. प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ-सहारनपुर मंडल मयंक शर्मा, जिला आयुक्त (गाइड) डॉ. राजेश कुमारी, जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स संतोष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। शिविर में सफल प्रतिभागियों को राज्यपाल और प्रादेशिक मुख्यायुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts