चिरगांव :सड़क हादसा: ट्रॉला की टक्कर से कंटेनर चालक की मौत, क्लीनर घायल

चिरगांव (झांसी) में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर आ रहे एक ट्रैकर का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ने टायर बदलने का प्रयास किया। तभी झांसी से आ रहा एक ट्रॉला (UP56AT4331) ने खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर, शाने आलम (22 वर्ष), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर, गुलाम (तौफीक का पुत्र), गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से झांसी अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही सड़क पर वाहनों का आवागमन पुनः सुचारू रूप से शुरू किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts