चित्तौड़गढ़ : तीन दिवसीय अभिनंदन-2025 का शुभारंभ, संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी ने दिया आशीर्वाद

चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित काल भैरव देव स्थल पर कैलेंडर वर्ष की विदाई और नए वर्ष के स्वागत में तीन दिवसीय अभिनंदन-2025 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूरजकुंड वाले संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अनिल ईनाणी, मंदिर के पुजारी बाबूलाल जटिया सहित कई श्रद्धालुओं ने संत का स्वागत किया।

अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने काल भैरव मंदिर और कालिका माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। तीन दिवसीय अभिनंदन-2025 के तहत मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक शंकर लक्खा और पार्टी द्वारा 1 जनवरी तक प्रतिदिन नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, 31 दिसंबर की रात विशेष भजन संध्या का आयोजन भी होगा।इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अनिल ईनाणी, विनोद जी यति गुरुजी, पुजारी बाबूलाल जटिया, भगवान लाल तिवारी, हरीश रोंगानी, किशन गुर्जर और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts