पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना पर गोष्ठी कर अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु,पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना मन्सूरपुर पर गोष्ठी कर अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। जनपद में कावड़ यात्रा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा। थाना मन्सूरपुर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना मन्सूरपुर आशुतोष सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक नगर थाना मन्सूरपुर पर आगामी कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें एसपी सिटी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग व्यवस्था, यातायात रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही असामाजिक साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने, थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कांवड मार्ग का नियमित निरीक्षण करने, कांवडियों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लेने व कोई परेशानी होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारीगण को अवगत कराया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts