थानाभवन नगर पंचायत द्वारा शासन के आदेश पर देश भर में चलाये जा रहे सीटी पीटी यूरिनल की साफ-सफाई, रख-रखाव और सौंदर्याकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “स्वच्छ शौचालय अभियान” के अंतर्गत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है।थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के आदेश पर नगर पंचायत थानाभवन द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान, शौचालय के रख रखाओं आदि का निरिक्षण कर सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता मे वार्ड नo 02 नबीपुरा के प्रोत्साहन समिति एवं वार्ड वासियों व सफाई मित्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे समस्त गलियों व बूढ़ा बाबू पार्क पर सफाई विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड प्रोत्साहन समिति के सभासद दिनेश ऋषिराज व समिति द्वारा वार्ड मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुष्प माला व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सभी नगर वासियो से नगर पंचायत थानाभवन अपील की अपने घर से निकलने वाले कूड़े को गिला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निकाय की कूड़ा गाड़ी को ही दे व अपने आस पास सफाई रखे और शौचालयों को स्वच्छ रखे व अपने थानाभवन को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान मे नगर को स्वच्छता अभियान मे प्रथम स्थान दिलाये के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम मे नगर पंचायत से संजय कुमार लिपिक, मनीष कुमार, शुभम, जावेद व स्कूल से अध्यापक और छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।