थानाभवन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के निर्देशों के तहत गंगा नदी और अन्य नदियों के संरक्षण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थानाभवन के वार्ड 15 छिपियान में एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गंगा और कृष्णा नदियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में स्थानीय निवासी सईद पुत्र नन्हा के घर के पास सड़क, नालियां, तालाब और कृष्णा नदी के किनारे सफाई की योजना बनाई गई। इसके साथ ही, पम्प नंबर 2 से सईद के मकान से लाला लाजपतराय कन्या इंटर कॉलेज तक नाले की सफाई कराई गई, साथ ही सड़क के दोनों किनारे घास भी कटवाया गया। वार्ड की गलियों और नालों की सफाई भी सुनिश्चित की गई।

















