मुजफ्फरनगर जनपद की तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित गंगा घाट पर भव्य स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर घाट की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को गंगा और उसके घाटों की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि मां गंगा के प्रति आस्था और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है।जिलाधिकारी ने घाट पर उपस्थित ग्रामीणों, साधु-संतों से संवाद करते हुए शुकतीर्थ के समग्र विकास पर विचार साझा किए। उन्होंने घाटों की मरम्मत, अतिरिक्त सफाईकर्मियों की नियुक्ति और पूर्वी छोर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने की घोषणा की, जिससे घाट की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण दोनों सुनिश्चित हो सकें।एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह ने बताया कि जलकुंभी हटाकर घाट की सफाई की गई और श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने जानकारी दी कि आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। धर्मशालाओं के बाहर पेयजल और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।नगर पंचायत भोकरहेड़ी व मोरना ब्लॉक के सफाईकर्मियों ने घाट से पॉलिथीन, कपड़े व कचरा हटाकर स्वच्छता में योगदान दिया। कार्यक्रम में अनेक अधिकारी, साधु-संत और ग्रामीण उपस्थित रहे।

















