राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत- कॉलेज में चला सफाई अभियान

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और पेड़-पौधों के रख-रखाव पर बल देना था। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद करती है। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें सभी प्राध्यापकों और छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान पेड़-पौधों की देखभाल और परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. सबीहा रहमानी, डा. नीतू सिंह और डा. जयंती सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेवा दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके महत्व के बारे में बताना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता का महत्व सीखा और वे अब अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करने का प्रयास करेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts