सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मोनी का वार्षिक विदाई एवं पुरस्कार समारोह होटल पंजाब में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष रो. अनिल कुमार भारद्वाज के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2024-25 को “स्वर्णिम वर्ष” घोषित किया गया। मुख्य अतिथि मेयर रो. डॉ. अजय सिंह व श्रीमती रीटा सिंह द्वारा समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह में क्लब की वर्षभर की गतिविधियों की ऑडियो–विजुअल प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने टीम के सहयोग और सेवाभावी कार्यों के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान नई कार्यकारिणी का स्वागत, फोटो एलबम का विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व फेलोशिप का आयोजन भी हुआ। समारोह में शहर के गणमान्य चिकित्सक, क्लब पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
