स्कूल चलो अभियान का सीएम ने किया शुभारंभ, सजीव प्रसारण भी हुआ

बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ का व्यापक स्तर पर संचालन किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली से किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने शिक्षा को समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों का आधुनिकीकरण कायाकल्प योजना के तहत किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। प्रदेश सरकार ‘सब पढ़ें, सब बढ़ें’ की थीम पर कार्य कर रही है और 1 अप्रैल से सभी बच्चों को किताबें एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नजदीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला जरूर कराएं।

इस मौके पर जिलाधिकारी जे. रीभा ने भी जनपदवासियों से अपने बच्चों को ‘स्कूल चलो अभियान’ से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न गांव, न शहर और न ही देश का विकास संभव है, इसलिए सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने जनपद के शिक्षकों से कहा कि वे घर-घर जाकर अभिभावकों से आग्रह करें कि वे अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाएं, क्योंकि शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को पूरी तरह बदल देती है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री, टिफिन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु गुप्ता, जलशक्ति राज्यमंत्री प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts