CM रेखा गुप्ता की नई पहल: अब मोबाइल फोन पर ट्रैक होगी पानी के टैंकरों की लोकेशन

दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने टैंकरों की लोकेशन मोबाइल फोन पर ट्रैक करने की सुविधा शुरू की है। अब राजधानी के नागरिक आसानी से यह जान सकेंगे कि पानी का टैंकर कहां है और कितनी देर में उनके इलाके में पहुंचेगा। इस पहल का मकसद जल वितरण में पारदर्शिता लाना और अनियमित आपूर्ति की शिकायतों को खत्म करना है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने टैंकरों में GPS सिस्टम लगवाया है, जिससे उनकी मूवमेंट रियल टाइम में ट्रैक की जा सकेगी। इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिसे जनता डाउनलोड करके टैंकरों की जानकारी हासिल कर सकती है। खासतौर पर उन इलाकों में, जहां जल आपूर्ति अनियमित है या भूमिगत जल स्तर बेहद नीचे चला गया है, वहां यह तकनीक काफी मददगार साबित होगी।

रेखा गुप्ता ने कहा कि पानी माफिया और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए यह जरूरी था कि पूरी प्रणाली पारदर्शी बने। इस नई व्यवस्था से न केवल लोगों को समय पर पानी मिलेगा, बल्कि शिकायतों की संख्या भी घटेगी। सरकार का लक्ष्य है कि गर्मियों में एक भी इलाका जल संकट से न जूझे। इसके अलावा, भविष्य में टैंकरों की संख्या बढ़ाने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने की योजना भी तैयार की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts