बागपत : छपरौली में चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण, CM योगी ने 351 करोड़ की 281 परियोजनाओं की सौगात दी

बागपत के छपरौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 351 करोड़ रुपये की 281 परियोजनाओं की सौगात दी। यह कार्यक्रम छपरौली कस्बे के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। इन परियोजनाओं में दुड़भा गांव में बस अड्डे का निर्माण, खट्टा प्रहलादपुर में राजकीय आईटीआई भवन, सिंघावली अहीर और बिलौचपुरा में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना शामिल है।

यमुना नदी के किनारे जागौस में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, छपरौली में बिजवाड़ा-ककड़ीपुर-माखर रजवाहे की पटरी का नवनिर्माण, नैथला मोड़ से राजपुर-खामपुर मार्ग को दो लेन में चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण की योजना को भी मंजूरी दी गई। बागपत-मुरादनगर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ-साथ मेरठ-बड़ौत स्टेट हाईवे पर हिंडन नदी पर पुल का निर्माण और जिला चिकित्सालय में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts