सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहारनपुर सहित प्रदेश के सभी नगर निकायों व ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम” को जनांदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने अधिकाधिक पौधारोपण पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर सहारनपुर नगर निगम के शाकुंभरी सभागार में महापौर डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता दिग्विजय चौहान व बड़ी संख्या में पार्षदों ने सहभागिता की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में वर्षा सामान्य से कम हुई है, जो एक चेतावनी है। उन्होंने ‘हर खेत पर मेड़ और हर मेड़ पर पेड़’ के नारे को व्यवहार में लाने की आवश्यकता बताई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 9 जुलाई तक प्रदेश में 37 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य है, जबकि पिछले आठ वर्षों में 210 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। हर जिले में एक नदी को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य भी तय किया गया है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम को 32,200 पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है, जिनमें डबनी वाला कब्रिस्तान, दरा मिलकाना, चकहरेटी और शहर के पार्कों में अमरुद, जामुन, आंवला, सागौन, गुलमोहर जैसे पौधे लगाए जाएंगे
।