उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कोडीन मामले पर सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. बीते दिन शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ आरोपियों की एक तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद से ही बीजेपी-सपा पर हमलावर है. अब इस पूरे मामले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी तस्वीर में खड़े होने वाला माफिया है, तो मेरी तस्वीर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ भी है. मेरी और मुख्यमंत्री की तस्वीर में आप माफिया किसको देखेंगे?अखिलेश यादव ने पूरे मामले पर यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोडीन को लेकर करके जो महत्वपूर्ण बातें हैं वो सरकार छिपा रही है. उनको सामने लाना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि दिखाने को लेकर औरो के बच्चों को खिलाते रहे हैं. ये अपनो को हर हाल में बचाते रहे और गुनाह छुपाते रहे हैं.
माफिया पर चलना चाहिए बुलडोजर- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि किसी प्रदेश का सीएम झूठ बोले और उसके साथ जो लोग खड़े हैं. वे उनको पसंद नहीं करते हैं. कफ सिरप मामले पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा किपीएम के इलाके मे इतना बड़ा रैकेट चल रहा हो यह बड़ा सवाल है. मैं अपील करता हूं माफिया पर बुलडोजर चलना चाहिए. जिसका कई हजार स्क्वायर फीट में घर है.
कल अखिलेश यादव के साथ वाली तस्वीर हुई थी वायरल
शुक्रवार को शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि अभी तक जो भी अभियुक्त पकड़े गए हैं, उनके संबंध समाजवादी पार्टी से मिले हैं. सीएम योगी के इस बयान के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव की एक फोटो कोडीन कफ सिरप के एक आरोपी संग वायरल हो गई. इस मामले पर बीजेपी ने कहा कि सपा के संबंध हमेशा इस तरह के लोगों से रहे हैं.
कफ सिरप मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. यही वजह है कि सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. हालांकि इस मामले में अब तक कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है.

















