Search
Close this search box.

खिदमत ए उस्मानिया ट्रस्ट द्वारा राहगीरों को पिलाया गया ठंडा शरबत

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

बुढ़ाना। भीषण गर्मी के चलते लोगो को भारी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। जिससे सड़को पर कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो रहे है। खिदमत-ए-उस्मानिया ट्रस्ट द्वारा भीषण गर्मी क कहर से राहत दिलाने के लिए लोगों को शीतल शरबत पिलाया गया। जिसके लिए लोगो ने खिदमत -ए-उस्मानिया ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ी सखावत पुर में खिदमत-ए-उस्मानिया ट्रस्ट द्वारा आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को रोककर शीतल शरबत पिलाया गया। जहां लोगो ने गर्मी के मौसम में शीतल शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। आग उगलती भीषण गर्मी में लोगो का बुरा हाल हो चुका है। वहीं खिदमत ए उस्मानिया ट्रस्ट राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने का कार्य बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र के अन्य गांव में जगह जगह छबील लगाकर किया जा रहा है।

दोपहर 12 बजे से मीठे शरबत की छबील लगाकर शरबत बाटने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों एवं वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर शरबत पिलाया गया। जिससे लोगो को तपती दोपहरी में गर्मी से राहत मिल सके। इस अवसर पर जाकिर उस्मानी, रामकिशोर, नंदकिशोर, जाहिद उस्मानी, नीरज, नैतिक, महताब उस्मानी, अरुण, इंतजार उस्मानी, श्रीमती अनुराधा, समीर उस्मानी, एडवोकेट नाजिम उस्मानी, फैसल उस्मानी, कल्लू आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts