सहारनपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कर्नल संजय मिड्ढा को रोटरी क्लब क्लासिक सहारनपुर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ संजय ढींगरा उपाध्यक्ष, पवन अरोड़ा सचिव, जसविंदर सिंह अरोड़ा कोषाध्यक्ष और परविंदर पाल सिंह प्रोग्राम चेयरमैन बनाए गए हैं। नवनिर्वाचित टीम ने पोंटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका, अरदास की और गुरबाणी कीर्तन व लंगर सेवा में भाग लेकर सेवा का संकल्प लिया। क्लब ने अन्नपूर्णा दिवस के अवसर पर खाद्य सामग्री भी भेंट की। इस मौके पर अध्यक्ष कर्नल मिड्ढा ने मानव सेवा को क्लब का मूल उद्देश्य बताया और टीम के सहयोग से समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य अपने परिवारों सहित मौजूद रहे।
