बांदा। तिन्दवारी में आयोजित समाधान दिवस में चित्रकूटधाम मण्डल के आयुक्त अजीत कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने पुलिस कर्मियों से मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की।
समाधान दिवस के बाद आयुक्त ने क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी स्थलों का निरीक्षण किया। बी-पैक्स दक्षिणी तिन्दवारी में खाद वितरण में असुविधाओं और नोटिस बोर्ड न लगे होने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो और प्रत्येक केंद्र पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें निर्धारित की जाएँ। वृद्ध और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए तथा सभी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता की सूचना बोर्ड पर अंकित की जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी के निरीक्षण में चिकित्सीय स्टाफ उपस्थिति में पाया गया और टीकाकरण सत्र सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन छत जर्जर और बिजली के खुले पाइप जैसी कमियाँ मिलीं। आयुक्त ने इन कमियों को तुरंत दूर कराने के निर्देश दिए।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंगुस में महिलाओं को “स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान” के तहत जागरूक किया गया। सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन में सफाई व सेवाओं में खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनहित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
कुल मिलाकर आयुक्त ने यह स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा, योजनाओं का समय पर लाभ और प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

















