बांदा। मण्डलायुक्त अजीत कुमार द्वारा तहसील अतर्रा के अंतर्गत संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि हिन्दू इंटर कॉलेज, अतर्रा में कुल 06 बूथ संचालित हैं, जहां कुल 3804 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 342 मतदाता नो-मैप श्रेणी में तथा 1456 मतदाता एएसडी के रूप में चिन्हित पाए गए। निरीक्षण के समय सभी बीएलओ उपस्थित रहे। अतर्रा डिग्री कालेज, अतर्रा में कुल 05 बूथ हैं, जिनमें 2898 मतदाता दर्ज हैं। यहां 637 मतदाता नो-मैप तथा 1731 मतदाता एएसडी श्रेणी में पाए गए। इस मतदान केन्द्र पर भी सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय, अनथुवा में कुल 02 बूथ संचालित हैं, जिनमें 2116 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 132 मतदाता नो-मैप तथा 174 मतदाता एएसडी के रूप में चिन्हित हैं। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे। इसके उपरान्त तहसील बाँदा सदर के अंतर्गत भी एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय, अलीगंज में कुल 03 बूथ हैं। निरीक्षण के समय एक बीएलओ जयप्रकाश तिवारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे उनके कार्य का निरीक्षण नहीं हो सका। उपस्थित बीएलओ द्वारा अवगत कराया गया कि दो बूथों में कुल 1539 मतदाता, 69 नो-मैप तथा 678 एएसडी मतदाता चिन्हित हैं।
खानकाह इंटर कालेज, बाँदा में कुल 05 बूथ हैं। निरीक्षण के समय चार बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा एक बीएलओ अनुपस्थित रहे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार चार बूथों में कुल 3858 मतदाता, 302 नो-मैप तथा 6358 एएसडी मतदाता चिन्हित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारी/ईआरओ को निर्देशित किया गया कि नो-मैप एवं ।ैक् मतदाताओं का पुनः गहन भौतिक सत्यापन कराया जाए तथा सभी प्रकरणों में विधिक प्रक्रिया, नोटिसदृसुनवाई एवं समय-सीमा का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम त्रुटिवश न हटे तथा मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनाए रखी जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। शासन की मंशा है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे तथा निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और भरोसेमंद बने।















