चकबन्दी भूमि विवादों के निस्तारण के लिए आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा द्वारा मण्डल के समस्त अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), उपसंचालक चकबन्दी, बंदोबस्त अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चकबन्दी प्रक्रिया से उत्पन्न भूमि विवादों, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत खोदी गई सड़कों की स्थिति एवं पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि चकबन्दी से संबंधित भूमि विवादों के प्रभावी समाधान हेतु जिला स्तरीय टीम गठित कर प्राथमिकता के आधार पर जांच करायी जाए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन द्वारा उठाई गई समस्याओं के संबंध में आयुक्त महोदय ने समस्त अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। आयुक्त महोदय ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का प्रभावी और गुणवत्तापरक समाधान कराना मण्डल प्रशासन की सर्वाच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर चकबन्दी, पेयजल एवं सड़क से जुड़ी विभिन्न तकनीकी तथा जमीनी समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया और सभी अधिकारियों को ठोस कार्य योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिये गये।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts