आर्य कन्या इंटर कॉलेज में संचारी रोग जागरूकता रैली निकाली गई

आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बुढ़ाना में प्रार्थना स्थल पर दैनिक प्रार्थना, गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान के बाद प्रमुख समाचार सुर्खियां पढ़कर सुनाई गईं। इसके साथ ही, का सुविचार प्रस्तुत किया गया – “आदमी काम की अधिकता से नहीं, बल्कि उसे भार समझकर अनियमित रूप से करने पर थकता है।” इसके बाद छात्राओं को व्यायाम कराया गया।

प्रधानाचार्या प्रमेश कुमारी ने संचारी रोगों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग क्या होते हैं और इनसे बचाव के उपाय क्या हैं। इसके बाद छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नारों के माध्यम से स्थानीय क्षेत्र में संचारी रोगों से बचाव का संदेश दिया गया। इस रैली में विद्यालय की सहायक अध्यापिकाओं – अर्चना चौधरी, राखी, सारिका वर्मा और शशिप्रभा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दयानंद गुरु इंटर कॉलेज ने विशेष नामांकन अभियान चलाया

दयानंद गुरु इंटर कॉलेज, बिरालसी द्वारा शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की नामांकन दर बढ़ाने के लिए “विशेष नामांकन अभियान” के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, गुनियाजुड्डी (ब्लॉक चरथावल) में कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के नामांकन हेतु संपर्क अभियान चलाया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts