मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय स्थित सभागार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल और नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अभियान की रूपरेखा और जनपद के लक्ष्यों की जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आशा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की और नगर पालिका द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए अभियान की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ भी दिलाई गई।
इसके अलावा, प्रचार-प्रसार सामग्री और ऑडियो मैसेज से सुसज्जित ई-रिक्शा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जनसामान्य को संचारी रोगों से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, अर्बन कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राम कुमार, बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और मलेरिया विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

















